हर हर महादेव, हर हर महादेव,
जय भवानी, जय भवानी,
जय भवानी, जय भवानी,
पापियो के नाश को,
धर्म के प्रकाश को,
श्री रामजी की सेना चली, 
रामजी की सेना चली।bd।
पाप अनाचार में,
घोर अंधकार में,
एक नई ज्योति जली,
श्री राम जी की सेना चली, 
रामजी की सेना चली।bd।
निशिचर हीन करेंगे धरती, 
यह प्रण है श्री राम का,
जब तक काम न पूरण होगा, 
नाम नही विश्राम का,
उसे मिटानें चलें की जिसका, 
मंत्र वयम रक्षाम का,
समय आ गया निकट राम और, 
रावण के संग्राम का,
तीनो लोक धन्य है,
देवता प्रसन्न है,
तीनो लोक धन्य है, 
देवता प्रसन्न है,
आज मनोकामना फली, 
श्री राम जी की सेना चली, 
रामजी की सेना चली।bd।
रामचन्द्र जी के संग लक्ष्मण, 
कर में लेकर बाण चले,
लिए विजय विश्वास ह्रदय में, 
संग वीर हनुमान चले,
सेना संग सुग्रीव, नील, नल, 
अंगद छाती तान चले,
उसे बचाए कौन के जिसका, 
वध करने भगवान चले,
आगे रघुनाथ है,
वीर साथ साथ है,
एक से एक बलि, 
श्री रामजी की सेना चली, 
रामजी की सेना चली।bd।
            





Very very nice
Bahut hi achchha!
बहुत बढ़िया