तुमपे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफां आंधी आए,
लाख तूफां आंधी आए,
आंच नहीं आने देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना।bd।
जग की झूठी मोह माया ने,
मुझको ऐसा घेर लिया,
जिसको मैंने अपना माना,
उसने भी मुंह फेर लिया,
बन बेसहारा, शरण पड़ा हूँ,
चरणों में अपने जगह देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना।bd।
लाज का बेरी बना जमाना,
लाज तुम्हारे हाथ है,
विपदाओं से क्यों घबराऊँ,
तू जो मेरे साथ है,
बिच भंवर में, नाव ये डोले,
इसको किनारा दे देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना।bd।
जिन आँखों में कांच के जैसा,
हरदम चुभता रहता हूँ,
उन नज़रों से नज़रें मिलाकर,
जय श्री श्याम कहता हूँ,
द्वार खड़ा है ‘कुमार’ कन्हैया,
मुझको सहारा दे देना,
Bhajan Diary Lyrics,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना।bd।
तुमपे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफां आंधी आए,
लाख तूफां आंधी आए,
आंच नहीं आने देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना।bd।
Singer & Lyrics – Sanjay Kumar






सबसे पहले
बिहारी जी के चरणों में कोटि कोटि नमन
Singer Sanjay ji ko प्रणाम
बहुत ही सुन्दर भजन है
आपका भाव भगवान स्वीकार करें
ऐसी कामना करता हूं ।