मेरी प्रार्थनाओं में कहो क्या कमी थी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी,
मेरी भावनाओ में कहो क्या कमी थी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी।bd।
तर्ज – हुजूर आते आते बहुत देर करदी।
सुबहो शाम तेरा ही गुणगान गाया,
बड़े मीठे भावो से तुम को रिझाया,
मगर तू ना आया ये क्या तेरी माया,
मगर तू ना आया ये क्या तेरी माया,
प्रभु आते आते बहूत देर करदी,
प्रभु आते आते बहूत देर करदी।bd।
तमन्ना है ठाकुर तू इकबार आजा,
वही बांसुरी प्यारे फिर से सुनाजा,
ओ प्यारे ओ प्यारे यशोदा दुलारे,
ओ प्यारे ओ प्यारे यशोदा दुलारे,
प्रभु आते आते बहूत देर करदी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी।bd।
छलिया बड़े तुम चितचोर कान्हा,
चले आ गये हो ना फिर लौट जाना,
ये ‘लहरी’ तुम्हारी शरण श्याम प्यारे,
ये ‘लहरी’ तुम्हारी शरण श्याम प्यारे,
ना भूलूंगा कान्हा कृपा आज करदी,
किया ना भरोसा ये मेरी कमी थी,
ना भूलूंगा कान्हा कृपा आज करदी।bd।
मेरी प्रार्थनाओं में कहो क्या कमी थी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी,
मेरी भावनाओ में कहो क्या कमी थी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी।bd।
Singer : Uma Lahri Ji






Very nice, very sweet vice.