ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे नैना निहारे,
नज़रें रहम की करा,
ओ बरसानें वारी अपनी कृपा बरसा।bd।
तेरा ही नाम हो जीवन की शाम हो,
राधे राधे राधे राधे आखरी ये नाम हो,
तुझको पुकारूँ तुमको निहारूं,
मैं फिर रहा,
ओ बरसानें वारी अपनी कृपा बरसा।bd।
दुनिया से हारा तेरा सहारा,
तेरे सिवा कोई दूजा न हमारा,
हार गया हूँ रो मैं रहा हूँ,
मैं की करा,
ओ बरसानें वारी अपनी कृपा बरसा।bd।
हर लो बाधा मेरी श्री राधा,
तेरे बिन मेरा कोई ना राधा,
कष्ट मिटा दे पार लगा दे,
सुनले ज़रा,
ओ बरसानें वारी अपनी कृपा बरसा।bd।
ओ बरसाने वारी अपनी कृपा बरसा,
द्वार तिहारे नैना निहारे,
नज़रें रहम की करा,
ओ बरसानें वारी अपनी कृपा बरसा।bd।
Singer& Writer – Bal Vyas Vivek Ji Maharaj