किस्मत वाले हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार,
तेरी कृपा बिन तेरा,
ना हो दीदार,
किस्मत वालें हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार।bd।
जो भी बाबा तुमसे नैन मिलाए,
जाने है तू वो तेरा हो जाए,
अंखियों से अंखियां मिलके,
हो जाती चार,
किस्मत वालें हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार।bd।
ना चांदी ना सोने की दरकार,
ना चाहूं मैं गल फूलों के हार,
कांटों से रखना बचा के,
मुझको सरकार,
किस्मत वालें हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार।bd।
हर मंदिर की मुरत में भी तू,
दीन दुखी की सुरत में भी तू,
मुझको तो दीनों में तू,
दिखता हर बार,
किस्मत वालें हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार।bd।
इतनी कृपा कर दो श्याम अभी,
तुमसे ना “जालान” हो दूर कभी,
टूटे ना तुमसे अब ये,
नाता करतार,
किस्मत वालें हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार।bd।
किस्मत वाले हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार,
तेरी कृपा बिन तेरा,
ना हो दीदार,
किस्मत वालें हैं,
मिलता है जिनको तेरा प्यार।bd।
– लेखक व गायक –
पवन जालान जी 9416059499
भिवानी (हरियाणा)