अपनी तो पतंग उड़ गई रे भजन लिरिक्स
अपनी तो पतंग उड़ गई रे,
जब से तेरा दर्श मिला,
दिल ये मेरा खिला खिला,
मेरी तुम से डोर जुड़ गई है,
अपनी तो पतंग उड़ गई...
खाटू वाले सांवरिया तुम बिगड़ी बात बनाते हो भजन लिरिक्स
खाटू वाले सांवरिया तुम,
बिगड़ी बात बनाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।bd।
तर्ज - चाँद सी मेहबूबा हो...
जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा सांवरा मिला लिरिक्स
जाने कितने दिनों के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा मिला,
मैं तो करता रहूँ फरियाद,
इसी का मुझे आसरा मिला,
जानें कितने दिनो के बाद,
मुझे तो मेरा सांवरा...
नए साल की सबसे पहले तुम्हे बधाई डीयर कान्हा हैप्पी न्यू यर
नए साल की सबसे पहले,
तुम्हे बधाई डीयर,
कान्हा हैप्पी न्यू यर,
कान्हा हैप्पी न्यू यर।bd।
नया साल जब जब आए,
है दस्तूर हमारा,
सबसे पहले देते बधाई,
जो हो सबसे...
तू लीले चढ़के आजा तेरी बाट उड़िका घड़ी घड़ी लिरिक्स
तू लीले चढ़के आजा,
मेरे श्याम सांवरिया आजा,
तेरी बाट उड़िका घड़ी घड़ी।bd।
थने न्यौता श्याम भिजवायो,
भक्ता दरबार सजायो,
फुला की लटके लड़ी लड़ी,
तेरी बाट उड़िका घड़ी घड़ी,
तू...
बाबा श्याम की हवेली ये है बड़ी अलबेली भजन लिरिक्स
बाबा श्याम की हवेली,
ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सुन्दर नज़ारे,
लगते है प्यारे प्यारे,
इसमें सजधज बैठा,
मेरा यार सांवरिया,
सोणा सोणा बड़ा सोणा,
मेरा यार सांवरिया।bd।
तर्ज - लौंग लाची।
हो...
किसको कहूँ मैं अपना किसको कहूँ पराया भजन लिरिक्स
किसको कहूँ मैं अपना,
किसको कहूँ पराया,
हर एक शख्स ने है,
हर एक शख्स ने है,
दिल मेरा दुखाया,
किसको कहूं मैं अपना,
किसको कहूँ पराया,
तेरे सिवा ऐ बाबा,
कोई...
श्याम धणी के द्वार जो भी आएगा भजन लिरिक्स
श्याम धणी के द्वार जो भी आएगा,
मुंह मांगी भक्तों मुरादे पाएगा।bd।
ये द्वार हैं जग से न्यारा,
लगता है बड़ा ही प्यारा,
आकर यहां पर भक्तों,
जन्नत का...
सुन ले मेरी ये पुकार आया हूँ मैं तेरे द्वार भजन लिरिक्स
सुन ले मेरी ये पुकार,
आया हूँ मैं तेरे द्वार,
खाटू वाले सांवरिया,
मेरा काम बना देना,
सुन ले मेरी ये पुकार।bd।
तर्ज - लेके पहला पहला प्यार।
सोचा था...
ओ खाटु वाले श्याम तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स
माँ एहलवती के प्यारे,
भगतो की आँख के तारे,
ओ लीले के असवार,
तुम्हारा क्या कहना,
ओ खाटु वाले श्याम,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम्हारा क्या कहना।bd।
तुम कलयुग के अवतारी,
हों भक्तन...