बजाओ श्याम नाम की ताली,
क्यों बैठे हो खाली,
बजाओं श्याम नाम की ताली।bd।
जो है इसको मन से ध्याता,
नैया सबकी पार लगाता,
भरता झोली खाली,
बजाओं श्याम नाम की ताली।bd।
खाटू में है रंग बरसता,
स्वर्ग सा तोरण द्वार है लगता,
बारह महीने दिवाली,
बजाओं श्याम नाम की ताली।bd।
ग्यारस पे है हाज़िरी लगती,
सब भक्तों की किस्मत जगती,
‘मोना प्रिंस’ सवाली,
बजाओं श्याम नाम की ताली।bd।
बजाओ श्याम नाम की ताली,
क्यों बैठे हो खाली,
बजाओं श्याम नाम की ताली।bd।
Singer & Lyrics – Mona Shyam Diwani






Acha h