ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन लिरिक्स

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन लिरिक्स

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।bd।

तर्ज – ऐ मेरे हमसफ़र।



भुला नहीं मैं कभी तुमको,

कैसे भी आए हो पल,
सुख का समय हो सुहाना,
या हो दुःख के बादल,
शायद तुम ही भूलें,
पाकर सबका प्यार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।bd।



बाट निहारूं थारी कबसे,

आंख्या है पथराई,
कद म्हारे घर आवेगा,
काहे सुध बिसराई,
लगता दिल कही नहीं,
रहता बेकरार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।bd।



देके तुझे दिल ये अपना,

माँगा है ये सरकार,
रहना हमारे तुम दिल में,
बनकर के दिलदार,
तू ही हमसफ़र मेरा,
तू ही मेरा प्यार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।bd।



आएगा तू नहीं जबतक,

दरश दिखाने श्याम,
आठों पहर मैं पुकारूँ,
लेके तुम्हारा ही नाम,
आना होगा ‘बेधड़क’
एक दिन मेरे द्वार,
Bhajan Diary Lyrics,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।bd।



ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार,

अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।bd।

Singer – Sheetal Pandey


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *