आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।bd।
तर्ज – घर आया मेरा परदेसी।
भटक भटक कर हार गया,
प्रभु जी मुझ पर करो दया,
मेरा साथ निभा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं।bd।
समझ ना आए कोई डगर,
जाऊं इधर या जाऊं उधर,
मुझको राह दिखा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं।bd।
अब तो धीरज छूट गया,
मैं तो पूरा टूट गया,
आकर धीर बंधा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं।bd।
लोग कहे तुम आते हो,
चमत्कार कर जाते हो,
फिर इतिहास रचा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं।bd।
‘बिन्नू’ बाट उडीक रहा,
श्याम सुनो अब मेरा कहा,
सिर पर हाथ फिरा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं।bd।
आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ।bd।
Singer – Kuber Maheshwari
9827751400