हम श्याम के प्रेमी है हम श्याम पे मरते है लिरिक्स

हम श्याम के प्रेमी है,
हम श्याम पे मरते है,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

तर्ज – तुम हमपे मरते हो।



दुनिया ज़माने को बस,

ये बात खल रही है,
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
वो जितना जलते हैं,
हम उतना निखरते हैं,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।



मेरे बोलने से पहले,

मेरा काम हो रहा है,
मेरी हैसियत से ज़्यादा,
मेरा नाम हो रहा है,
हम इनकी गोदी में,
आराम करते है,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।



है श्याम की बदौलत,

हर भोर ज़िन्दगी की,
इनके ही हाथ में है,
अब डोर ज़िन्दगी की,
मेरी साँसों की किश्तें,
मेरे श्याम भरते है,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।



है श्याम आसरे पर,

अपनी ये ज़िंदगानी,
आगाज़ भी इसी से,
इस पर ख़त्म कहानी,
‘सोनू’ जीवन अपना,
इनके नाम करते है,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।



हम श्याम के प्रेमी है,

हम श्याम पे मरते है,
हम इनके भरोसे ही,
हर काम करते हैं,
हम श्याम के प्रेमी हैं,
हम श्याम पे मरते हैं।।

Singer – Gudiya Vibha Mishra


Previous articleबिना रघुनाथ को देखे नहीं दिल को करारी है लिरिक्स
Next articleमेरे भोले की सवारी आज आयी शिवरात्रि भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here