तेरा शुकर करूँ हर बार,
ऐ खाटू वाले,
तेरे कितने गिनूँ उपकार,
ऐ खाटू वाले,
तेरा शुकर करूं हर बार,
ऐ खाटू वाले।bd।
जब जब मुझपे बाबा,
विपदाएं आती हैं,
सुनकर के नाम वो भी,
दूर चली जाती हैं,
तेरी महिमा अपरम्पार,
ऐ खाटू वाले,
तेरा शुकर करूं हर बार,
ऐ खाटू वाले।bd।
हार करके जो भी बाबा,
दर पे तेरे आया है,
जीत बनके श्याम तूने,
गले से लगाया है,
तू आया है हर बार,
ऐ खाटू वाले,
तेरा शुकर करूं हर बार,
ऐ खाटू वाले।bd।
आस लेके ‘शुभम’ जब भी,
दर तेरे आया है,
खुशियां जहान की तेरे,
दर से वो पाया है,
तूने कर दिया मालामाल,
ऐ खाटू वाले,
तेरा शुकर करूं हर बार,
ऐ खाटू वाले।bd।
तेरा शुकर करूँ हर बार,
ऐ खाटू वाले,
तेरे कितने गिनूँ उपकार,
ऐ खाटू वाले,
तेरा शुकर करूं हर बार,
ऐ खाटू वाले।bd।
Singer & Writer – Shubham Jaiswal