एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां भजन लिरिक्स

एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां लिरिक्स

एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरियां,
दोहा
जो मै ऐसा जानती, प्रीत करे दुख होय,
नगर ढिंढोरा पीटती, प्रीत ना करिये कोई।

एक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे।bd।

तर्ज – नफरत की दुनिया को छोड़के।



क्या होते है आँसु,

क्या पीड़ा होती है,
क्यू दर्द उठता है,
क्यू आँखे रोती है,
एक बार आँसु तो बहाकर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे।bd।



जब कोई सुनेगा ना,

तेरे मन के दुखडे,
जब ताने सुन सुन कर,
होंगे दील के टुकडे,
एक बार जरा तुम ताने सुनकर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे।bd।



क्या जानोगे मोहन,

तुम प्रेम की भाषा,
क्या होती है आशा,
क्या होती निराशा,
एक बार जरा तुम प्रेम करके,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे।bd।



पनघट पे मधुबन में,

वो इंतज़ार करना,
कही श्याम तेरे खातिर,
वो घुट घुट के मरना,
एक बार किसी का इंतज़ार कर,
देखो सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
इक बार तो राधा बनकर देखो,
मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे।bd।



एक बार तो राधा बनकर देखो,

मेरे सांवरियां,
राधा यूँ रो रो कहे,
राधा यूँ रो रो कहे।bd।

*सभी भजनों को बिना इन्टरनेट के भी,
अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे
भजन डायरी एप्प


10 Comments

    • Shekhar Mourya

      धन्यवाद, कृपया गूगल प्ले स्टोर से भजन डायरी डाउनलोड करें और बिना इंटरनेट के भी सारे भजन सीधे अपने मोबाइल में देखे।

  1. सरकार पाठक

    उत्तम प्रस्तुति ?????

  2. Khushbu jatwal

    Radhe..radhe krishn..krishn…

  3. Kuldeep kalal

    Verry nice heart touching bhajan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *