बसो हमारे मन मंदिर में,
सांवरिया सरकार,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
थाम लो मेरी बाह मुरारी,
आन खड़ी तेरे द्वार,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।bd।
तर्ज – मिलों ना तुम तो हम घबराए।
आप संभालो चाबी,
अब तो हमारे घर द्वार की,
हमको बनालो दासी,
खाटू के दरबार की,
हर पल हो तेरा ही सुमिरन,
सुबह ना देखूं शाम,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।bd।
फंद छुड़ा दो मेरा,
लोभ मोह अभिमान से,
धैर्य हमें दो इतना,
भटकु कभी ना श्याम नाम से,
सहन करूं मैं जब तक तन में,
रहे हमारी जान,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।bd।
याद रहे ना हमको,
कोई सिवाय खाटू धाम के,
आज यहीं से मांगू,
मोरबी मैया तेरे लाल से,
रोम रोम से निकले मेरे,
सांवरिया का नाम,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।bd।
बसो हमारे मन मंदिर में,
सांवरिया सरकार,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
थाम लो मेरी बाह मुरारी,
आन खड़ी तेरे द्वार,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो,
प्रभु मुझे ऐसा वर दो।bd।
Singer – Sadhvi Bharti Chauhan






English translation mile Ga? Aur kaise
Thanks for your comment, we post only hindi lyrics here, you can translate this page with google translator.