सिया राम के नाम का,
हम सुमिरन करते हैं।
दोहा – प्रभु दर्शन करवाएं अपनो,
सीना चीर डाली,
मेरे राम भक्त हनुमान की,
बातई अजब निराली।
सिया राम के नाम का,
हम सुमिरन करते हैं,
अंजनी पवन कुमार का,
वंदन करते हैं।bd।
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय सियाराम जय जय सियाराम।
मंगल को प्रभु तुम हो जनमे,
मंगलवार का दिन है प्यारा,
नित्य चरणों में शीश झुकाएं,
जीवन कर दो सफल हमारा,
अंतर्मन में हे बजरंगी हो हो हो,
अंतर्मन में हे बजरंगी क्रंदन करते हैं,
अंजनी पवन कुमार का,
वंदन करते हैं।bd।
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय सियाराम जय जय सियाराम।
भक्तों के हितकारी तुम हो,
परम भक्त श्री राम के,
श्रद्धा भाव से जो भी ध्यावे,
पूरण होवे काम रे,
तेरी छवि को आंखों में हम,
तेरी छवि को आंखों में हम,
अंजन करते हैं,
अंजनी पवन कुमार का,
वंदन करते हैं।bd।
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय सियाराम जय जय सियाराम।
जैसे प्रभु को किया आपने,
निशचरों से निसंका हो,
‘साहिल’ कहे बजता रहे,
आपके नाम का डंका हो,
‘सोनी’ ये भक्तों के दुखों का,
‘सोनी’ ये भक्तों के दुखों का,
भंजन करते हैं,
अंजनी पवन कुमार का,
वंदन करते हैं।bd।
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय सियाराम जय जय सियाराम।
सिया राम के नाम का,
हम सुमिरन करते हैं,
अंजनी पवन कुमार का,
वंदन करते हैं।bd।
जय सियाराम जय जय सियाराम,
जय सियाराम जय जय सियाराम।
गायक – कमलेश सोनी,
9893803384
लेखक – कृष्णा नंदा(साहिल),
9926570563





